Syed Mushtaq Ali 2021: आज से होगी घरेलू सत्र की शुरुआत, टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
कोरोना के बाद पहली बार भारत का घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ रविवार को शुरू हो रहा है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया है. खबरों के मुताबिक बड़ौदा के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
श्रीसंत इस टी20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में केरल के लिये खेलेंगे. ये टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक चलेगा. इसके जरिये नयी चयन समिति को टी20 विश्व कप के लिये खिलाड़ियों का व्यापक पूल तैयार करने में भी मदद मिलेगी. टी20 विश्व कप इस साल के आखिर में भारत में होना है.
महान सचिन तेंदुलकर के बेटे युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार मुंबई की सीनियर टीम के लिए चुना गया है और अगर वह घरेलू दिग्गजों के लिए एक भी मैच खेलते हैं, तो वह आईपीएल नीलामी के लिए पात्र होंगे।
गत चैंपियन कर्नाटक खिताब बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उन्हें दूसरों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। प्रतियोगिता की सफल मेजबानी बीसीसीआई के लिए घरेलू कैलेंडर के शेष टूर्नामेंट आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना महामारी के कारण भारत में कोई क्रिकेट नहीं हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बायो बबल तैयार करके छह अलग अलग स्थानों पर यह टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है. इसमें टीमों को छह समूहों (पांच एलीट और एक प्लेट) में बांटा गया है. मुकाबले मुंबई, वडोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेले जायेंगे. वहीं नॉकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :