सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित ने नाबाद अर्धशतक लगाया जबकि शाहरूख खान के 19 गेंदों पर तुफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले गेंदबाजों ने हिमाचल की टीम को 135 रनों पर रोक लिया.
हालांकि आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले तेवतिया ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम हरियाणा को अपनी बल्लेबाजी से निराश ही किया.
हरियाणा और बड़ौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हिमांशु राणा रहे, जिन्होंने 40 गेंद की पारी में 7 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली.
तमिलनाडु की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू यादव ने तीन जबकि संदीप वॉरियर ने दो विकेट झटके. आर साईकिशोर और एम मोहम्मद ने भी इस मैच में एक-एक विकेट अपने नाम किया. इस मैच में मिली जीत के बाद तमिलनाडु का मुकाबला बिहार-राजस्थान के बीच खेले गए मैच के विनर से होगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :