गोंडा-शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में फंसे 9 कालेजों प्रबंधकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

एडेड इंटर कालेजों में शिक्षक भर्ती का है मामला, नियमों को दरकिनार कर 2018 में की गई थी 46 शिक्षकों की भर्ती

शिक्षक (teacher) भर्ती फर्जीवाड़े में फंसे 9 कालेजों प्रबंधकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। प्रबंधक पद से गोंडा व कैसरगंज सांसद हटाए जा सकते है। DIOS ने शासन से सांसद समेत 9 कालेजों के प्रबन्धकों का हटाने की सिफारिश की है। DIOS की संस्तुति पर शासन ने नोटिस जारी कर जवाब माँगा। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस भेजी गई। पूर्व सपा विधायक अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को भी नोटिस भेजी गयी है।

नवाबगंज के गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया है। डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज के प्रबंधक कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह है । पूर्व सपा विधायक अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह भी जनता इण्टर कालेज अमदही के प्रबंधक है। भर्ती फर्जीवाड़े में कालेजों की प्रबंध समितियां को भी भंग करने की संस्तुति दी गयी। 2 पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षकों पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है। नियमों को दरकिनार कर 2018 में की 46 शिक्षकों की भर्ती गई थी। EOW शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच कर रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने दी मामले की जानकारी।

 

Related Articles

Back to top button