मेरठ में स्वाइन फ्लू भारी, तीन की मौत, 29 पीसीएस जवान चपेट में

कोरोना वायरस का प्रकोप अभी  तक खत्म नहीं हो पाया की भारत में स्वाइन  फ्लू  लोगों जी जान लेने पर टूल गया है, मेरठ में स्वाइन फ्लू बेहद खतरनाक हो चला है शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से तीन और लोगों की मौत हो गई है.

SWINE FLU

वहीं 17 पीएसी जवानों समेत 19 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है,आप को बता दें की छटी वाहिनी पीएसी के 441 जवानों को टेमीफ्लू की दवा दी गई है, इस बीमारी को देखते हुए स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच चूका है.

ये भी पढ़े : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक निजी चैनल के कॉन्क्लेव में बोल रहे हैं Live

स्वास्थ विभाग में मचे इस हड़कंप से लखनऊ तक गूंज पहुंच  चुकी है,लखनऊ से 3 सदस्य टीम आज मेरठ आ रही है,जो यहां की व्यवस्थाओं का  जायजा करेगी,मृतकों में लिसाड़ी गेट की रहने वाली 30 वर्षीय महिला और निजी अस्पतालों में भर्ती 62 और 64 वर्षीय 2 व्यक्ति हैं जो सरधना और प्रभात नगर के रहने वाले थे।

ये भी पढ़े : बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का खौफ,जानिए कौन क्या कर रहा है इस समय

स्वाइन फ्लू से मेरठ जिले में मरने वालों की संख्या अब तक नौ हो गई है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों को टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई हैं, दूसरी तरफ 17 पीएसी जवानों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 27 पीएसी जवानों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए। इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 10 कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 13 पीएसी जवान और कर्मचारी गुरुवार रात भर्ती कराए गए थे, जबकि 14 जवान शुक्रवार सुबह भर्ती कराए गए हैं। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन्हें खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत है।

Related Articles

Back to top button