लव जिहाद कानून पर भड़कीं स्वरा भास्कर, हिंदू महिलाओं को लेकर कही ये बात…

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लव जिहाद पर कानून बनाने का ऐलान कर दिया है. शिवराज सरकार के इस ऐलान के बाद से लव जिहाद का मुद्दा एकबार फिर से चर्चा में आ गया है.

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लव जिहाद पर कानून बनाने का ऐलान कर दिया है. शिवराज सरकार के इस ऐलान के बाद से लव जिहाद का मुद्दा एकबार फिर से चर्चा में आ गया है. एक तरफ विपक्षी पार्टियां मध्य प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई हैं तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस लड़ाई में कूद गई हैं. स्वरा भास्कर ने लव जिहाद पर कानून बनाए जाने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सांप्रदायिक उन्माद को हवा देने के लिए, चुनाव प्रचार के दौरान झूठ फैलाने के लिए हिंदू महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए, समुदायों के बीच खाई को और गहरा करने के लिए, झूठे दुश्मन पैदा करने के लिए और उनके विए बड़े पैमाने पर घृणा पैदा करने के लिए.

वहीं कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लेकर सवाल उठाए हैं.कांग्रेस ने कहा कि, देश में पहले से ही इतने सारे कानून हैं जिन्हें सही से लागू नहीं कराया जा रहा है. एमपी में बलात्कार और महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में शिवराज सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. वहीं लव जिहाद जैसे कानून बनाकर सिर्फ लोगों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ममता ‘दीदी’ की इस आदत के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, रोज खाने में लेती हैं…

बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, उनकी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने जा रही है. जिसके लिए पूरा मसौदा तैयार किया जा चुका है और इसे अगले विधानसभा सत्र में पेश करने के बाद राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि, इस कानून के तहत आरोपी को 5 साल की सजा हो सकती है इसके साथ ही आरोपी का साथ देने वालों पर भी ये कानून लागू होगा और वह भी बराबर सजा का हकदार होगा.

Related Articles

Back to top button