स्वरा भास्कर पर देशद्रोह का केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की इन दिनों मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीएए और एनआरसी पर दी गई टिप्पणी के लिए उनपर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने और माहौल खराब करने के आरोप पर केस दर्ज किया गया है. जिसकी अगली सुनवाई 20 मार्च होनी है.

स्वरा के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया है कि वो सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहीं हैं. यह आरोप कानपुर के एक वकील ने लगाते हुए स्वरा के खिलाफ याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने कहा कि अपने ट्वीट और भाषणों के जरिए एक्ट्रेस कई बार सरकार, सुप्रीम कोर्ट और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ टिप्पणियां कर चुकी हैं. वो देश की छवि को खराब करने का प्रयास भी कर रहीं हैं.

दरअसल स्वरा भास्कर सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. इसी के चलते वो हर चीज पर बहुत ही बेबाकी से बयान देती है. स्वरा ने सीएए और एनआरसी को लेकर टिप्पणी की थी. इसी के साथ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में उन्होंने शिरकत की थी. हालही में स्वरा ने एक मीडिया हाउस के प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. वहां स्वरा कुछ बातों का सही से जवाब न देने के चलते उन्हें ट्रोल किया गया था.

Related Articles

Back to top button