Suzuki ने भारतीय मार्किट में लांच किया V-Strom 650 XT का बीएस6 मॉडल, जानिए इसका संभव मूल्य

Suzuki Motorcycle अपनी अडवेंचर टूरर बाइक V-Strom 650 XT का बीएस6 मॉडल ला रही है। कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर BS6 Suzuki V-Strom 650 XT की टीजर तस्वीर जारी की है। अपडेटेड बाइक की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने V-Strom 650 XT के बीएस6 मॉडल को सबसे पहले इस साल फरवरी महीने में हुए ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने अप्रैल महीने में इसका टीजर जारी किया था।

कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी ने अपनी एडवेंचर टूरर बाइक के लॉन्च को टाल दिया था। भारतीय बाजार में Suzuki V-Strom 650 XT BS6 का सीधा और कड़ा मुकाबला Kawasaki Versys 650 से होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।

बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसके बीएस6 वर्जन का पावर थोड़ा घटाया गया है, लेकिन इसके पीक टॉर्क में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें Easy Start System दिया गया है, जो कम आरपीएम पर भी स्ट्रेस फ्री स्टार्ट देता है। इसमें एबीएस के साथ 3-मोड ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर दिया गया है।
 

Related Articles

Back to top button