सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोर’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, पिता बोले-वो इसका हकदार था…

हाल ही में 67वें राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान किया गया है। जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।

हाल ही में 67वें राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान किया गया है। जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोर’ (Chhichhore) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद से ही फैंस में खुशी की लहर है। सभी इस खास मौके पर उनको याद कर रहें हैं।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बड़ी बैठक, नड्डा के आवास पहुंचे अमित शाह समेत कई दिग्गज

वहीं अपने बेटे की फिल्म को मिले इस सम्मान से उनके पिता के.के. सिंह बहुत खुश है।

सुशांत की ये फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे काफी पसंद भी किया था। इस फिल्म  (Chhichhore) में उनके साथ लीड रोल में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा,ताहिर राज भसीन भी नजर आएं थे वहीं सभी की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

 

बेटे के मिले सम्मान पर पिता के.के. सिंह ने कहा,आज जो सम्मान सुशांत को मिल रहा है वो इसका हकदार था। क्योंकि उसके भीतर काम करने की लगन थी। उन्हें भरोसा था कि वो एक दिन देश और दुनिया का नाम रौशन करेगा।’

उन्होंने आगे कहा, फिल्म ‘छिछोर’ (Chhichhore) देखने के बाद वो सुशांत के अभिनय के दिवाने हो गए थे। एमएस धोनी के बाद ही मैंने कहा था कि अब मेरा बेटा सुपरस्टार बन गया है।

उस वक्त एमएस धोनी के लिए सुशांत को अवॉर्ड मिलना चाहिए था।

Related Articles

Back to top button