सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक को बैन करने की उठी मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित बनी फिल्म न्याय के निर्माताओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को नोटिस भेजा है।

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  के जीवन पर आधारित बनी फिल्म न्याय के निर्माताओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें-बाँदा: महामारी से लाशों में तब्दील होता शहर

मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  के पिता केके सिंह  ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बैन करने के लिए उन्होंने याचिका दाखिल की थी।

इस नोटिस के जरिए कोर्ट ने इस फिल्म के निर्माताओं से इस मामले पर जवाब भी मांगा है। दाखिल हुई इस याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म के कारण केस के विटनेस पर असर पड़ेगा।

आपको बता दें कि पिछले साल 14 जून को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट में बरामद किया गया था। वहीं इस मामले की जांच देश की तीन केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button