रविवार को सूर्यदेव के इन मंत्रों के जाप से होंगे चमत्कारिक फायदे…
हिंदू धर्म में शास्त्रों और पुराणों में सभी देवी-देवताओं की पूजा के लिए दिनों का निर्धारण किया गया है. देवी-देवताओं से जुड़े दिनों में पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हिंदू धर्म में शास्त्रों और पुराणों में सभी देवी-देवताओं की पूजा के लिए दिनों का निर्धारण किया गया है. देवी-देवताओं से जुड़े दिनों में पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसलिए कहा जाता हैकि, रविवार को सूर्यदेव (surya dev) की पूजा करने और उनका स्मरण करने से दुखों से मुक्ति मिलने के साथ ही मनाकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन सूर्य देवता (surya dev) को समर्पित इन मंत्रों का जाप करने से सारी मुश्किलें खत्म हो जाती हैं और उन्नति के रास्ते खुलते हैं. इसके साथ ही धन से जुड़ी सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
ये हैं सूर्य देवता से जुड़े मंत्र
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
रविवार को करें ये उपाय
केसरिया रंग के वस्त्र धारण करें.
सूर्य देव की उपासना करें.संभव हो तो रविवार का व्रत रखें.
सूर्य देव के लिए गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करें.
सूर्य की मजबूती के लिए माणिक्य रत्न पहनें.
बेल मूल की जड़ी धारण करें.
एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
सूर्य देवता (surya dev) को ग्रहों में सबसे शक्तिशाली माना जाता है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य (surya dev) जिसकी कुंडली में मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं उनके जीवन में कोई समस्याएं नहीं आती हैं और उन्नति के साथ ही उस व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है.
यह भी पढ़ें- पूजा की थाली में गलती से भी न रखें ये चीजें, शुरू हो जाएंगी ये बड़ी समस्याएं…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :