गन्ना मंत्री सुरेश राणा अधिकारियों की लापरवाही से नाराज, जमकर लगाई क्लास
उत्तर प्रदेश कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन में बन रहे बूढ़े बाबू तालाब के कामकाज पर नगर पंचायत के सुस्त रवैए को देख नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत को फटकार लगाई।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने थानाभवन में बन रहे बूढ़े बाबू तालाब के कामकाज पर नगर पंचायत के सुस्त रवैए को देख नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत को फटकार लगाई और जल्द काम पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बूढ़े बाबू तालाब के बारे में संज्ञान लिया है। वही नगर पंचायत में आयोजित पेंशन शिविर में गन्ना मंत्री ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दावा किया।
शामली के थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर निर्माणाधीन धार्मिक बूढ़े बाबू तालाब का निरीक्षण करने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) पहुंचे। उन्होंने पूरे कामकाज को लेकर अधिशासी अधिकारी से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पिछले काफी समय से बूढ़े बाबू तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर नगर पंचायत के सुस्त रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत को जल्द पूरा काम करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कस्बा थानाभवन में आए थे, सुरेश राणा (Suresh Rana) भी बूढ़े बाबू तालाब के बारे में संज्ञान लिया था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बूढ़े बाबू तालाब के जीर्णोद्धार का काम जल्द निपटाने का आदेश दिया।
वंही दूसरी ओर थानाभवन नगर पंचायत टाउन हॉल में एक दिवसीय विभिन्न पेंशन से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने लोगों को बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हीं की प्रेरणा से नगर पंचायत थानाभवन में वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, विधवा महिला पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों से ज्यादा लोगों की पेंशन बनाई गई।
यह भी पढ़ें- टीएमसी सांसद बोलीं- बीजेपी की सरकार से मुसलमानों को डर सता रहा है क्योंकि…
उन्होंने बोलते हुए कहा कि योगी सरकार में लगातार उत्तर प्रदेश का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे सिलेंडर का विषय हो चाहे प्रधानमंत्री आवास का विषय हो चाहे पेंशन का विषय हो योगी सरकार ने कभी जातिगत आधार पर काम नहीं किया शोषित वंचित पिछड़ा गरीब लोगों को योजना पहुंचाने के लिए हमेशा से योगी सरकार जनहित के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में हर 2 महीने में ऐसा कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा की जनपद को विकास के रास्ते पर अग्रणी बनाने के लिए योगी सरकार हर पल काम कर रही है। जल्दी कस्बा थानाभवन में एक सरकारी डिग्री कॉलेज बनने जा रहा है। जिससे हजारों गरीब बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए अधिकारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए आदेशित किया।
रिपोर्ट- विजय पंडित, शामली
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :