किचन में जरूर लगाएं इस तरह की फोटो, नहीं होगी धन-धान्य की कमी

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में माता अन्नपूर्णा का एक चित्र लगा सकें तो अच्छा हो, साथ ही फलों व सब्जियों से भरा एक सुंदर सा चित्र अपनी रसोई में लगाएं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में माता अन्नपूर्णा का एक चित्र लगा सकें तो अच्छा हो, साथ ही फलों व सब्जियों से भरा एक सुंदर सा चित्र अपनी रसोई में लगाएं। रसोई में इन चित्रों को लगाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती। हमेशा अनाज के भंडार भरे रहते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा अगर आपकी रसोई वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में नहीं बनी है या उसमें वास्तु से जुड़ी कोई अन्य परेशानी है तो रसोई के दक्षिण पूर्व मे हरे रंग का लकड़ी का कैबिनेट लगवाना चाहिए।

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

 

किस दिशा में क्या रखें :
– रसोईघर में पीने का पानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
– रसोईघर में पानी और आग को कभी भी पास पास नहीं रखना चाहिए।
– रसोईघर में गैस दक्षिण-पूर्व दिशा में रखनी चाहिए।
– रसोईघर में भोजन करते समय आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
– डाइनिंग टेबल दक्षिण-पूर्व में होनी चाहिए। मकान में अलग डायनिंग हॉल की व्यवस्था की है तो वास्तु अनुसार किसी मकान में डायनिंग हॉल पश्चिम या पूर्व दिशा में होना चाहिए।
– भवन के ईशान व आग्नेय कोण के मध्य पूर्व में स्टोर का निर्माण किया जाना चाहिए।
– माइक्रोवेव, मिक्सर या अन्य धातु उपकरण दक्षिण-पूर्व में रखें। रेफ्रिजरेटर या फ्रीज उत्तर-पश्चिम में रख सकते हैं।
– रसोईघर में यदि झाडू, पौंछा या सफाई का कोई सामान रखना है तो नैऋत्य कोण में रख सकते हैं।
– डस्टबिन को रसोईघर से बाहर ही रखें।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button