फिरोजाबाद: 3 दिन बाद 80 फीट गहरे कुएं से जिंदा निकला 8 साल का मासूम, फिर बताई ये होश उड़ा देने वाली सच्चाई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में बीती 7 फरवरी को थाना टूंडला क्षेत्र के चूल्हावली गांव से 8 साल का बच्चा रोहित गायब हो गया था।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में बीती 7 फरवरी को थाना टूंडला क्षेत्र के चूल्हावली गांव से 8 साल का बच्चा रोहित (Rohit) गायब हो गया था। रोहित के परिजनों की तहरीर पर थाना टूंडला पुलिस ने बच्चे की तलाश की तो बच्चा गांव बनकट के समीप एक कुएं में मिला, जिसे थाने के सिपाही शिव कुमार गौतम ने अपनी जान पर खेलकर कुएं से रस्सी द्वारा निकाला।

बच्चे (Rohit) को कुएं से निकालने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो बच्चे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक सूरज ने ही उसे 80 फीट गहरे कुएं में उतारा था। बच्ची की बात पर पुलिस ने दबिश के दौरान सूरज को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो सूरज ने अपना जुर्म कुबूल किया।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी? मान्यताओं से लेकर वैज्ञानिक कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

आरोपी सूरज ने बताया कि उसने 8 साल के रोहित (Rohit) का अपहरण 10 लाख रुपए के लिए किया था और इसमें वह अकेला शामिल नहीं है। उसमें उसका साथी श्यामवीर भी शामिल है, क्योंकि फिरौती का जो लेटर था, वह श्यामवीर ने ही लिखा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते फिरौती देने से पहले ही बच्चे को सकुशल बचा लिया गया। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेज रही है। वहीं उसके फरार साथी श्यामवीर की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है।

इस मामले में फिरोजाबाद एसएसपी अजय कुमार पांडे में बताया कि कल एक बच्चे (Rohit) का शव घायल अवस्था में कुएं में मिला था, जिससे एक रस्सी के जरिए सिपाही ने निकाला था। बच्चा सकुशल है, लेकिन यह घटना अपहरण को लेकर की गई थी, जिसमें फिरौती की रकम 10 लाख रुपए मांगी गई थी, जो कि गांव चूल्हावली के रहने वाले सूरज नाम के युवक ने की थी।

ये भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ डायबिटीज कंट्रोल करता है पिस्ता

इसमें इसका एक साथी श्यामवीर भी शामिल था, जिसने फिरौती का लेटर लिखा था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल रस्सी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अपहरणकर्ता सूरज को जेल भेज रही है और उसके साथी श्याम वीर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button