बड़ी खबर : अनुच्छेद-370 मामले पर जल्द सुनवाई के लिए याचिका दायर
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका वकील शाकिर ने दाखिल की थी। कोर्ट में दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि, जम्मू -कश्मीर में बाहर के लोग जमीन खरीद सकते हैं। सरकार द्धारा उठाए गए इस कदम से जम्मू कश्मीर के लोगों को परेशानि हो रही है। वहीं अनुच्छेद-370 को खत्म किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है।
याचिका में कहा गया है कि हाल ही में जमीन के मसले पर केंद्र सरकार ने कानूनी बदलाव किया है जो कि गैरकानूनी है। गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में नए भूमि कानून को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे। जारी किए गए निर्देश के अनुसार अब जम्मू-कश्मीर में भारत के किसी भी राज्य का नागरिक आवास बनाने और बिजनेस लगाने के लिए जमीन खरीद सकता है।
ये भी पढ़े –US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने शेयर किया ये विवादित पोस्ट
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दो मार्च को इस मामले में आदेश देते हुए कहा था कि, इस मामले पर सुनवाई पांच जजों की बेंच ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने मामले को सात जजों की बेंच के समक्ष भेजने की मांग को खारिज कर दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :