कौशांबी: काशीराम कालोनी में पानी के लिये मचा हाहाकार

कौशांबी जनपद के मुख्यालय स्थित काशीराम कालोनी समदा में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल टंकी से सप्लाई पहले ही बंद हो चुकी थी।

कौशांबी जनपद के मुख्यालय स्थित काशीराम कालोनी समदा में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल टंकी से सप्लाई पहले ही बंद हो चुकी थी। अब हैंडपंपों ने भी जवाब दे दिया। इससे लोगों को घना का पूरा स्थित कांशीराम कालोनी में पानी के लिए जाना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पेयजल टंकी के अलावा तीन हैंडपंपों की भी व्यवस्था दी गई थी

मंझनपुर नगर पालिका स्थित समदा के समीप गरीबों का आशियाना (काशीराम कालोनी) बानी हैं। यहां 500आवास बने हैं। लोगों के पेयजल सुविधा के लिए तत्कालीन सरकार की तरफ से पेयजल टंकी के अलावा तीन हैंडपंपों की भी व्यवस्था दी गई थी। सूबे का निजाम बदलता गया और इन कॉलोनियों में रह रहे गरीबों की समस्या को दरकिनार किया जाता रहा।

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

हंगामा कर समस्याओं के निदान की मांग उठाई

कभी बिजली तो कभी सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों ने कई बार आंदोलन किया। सड़क पर जाम लगाने से लेकर कलेक्ट्रेट में अफसरों के सामने हंगामा कर समस्याओं के निदान की मांग उठाई।

हालांकि उस दौरान उनकी तकलीफों को अफसरों ने दूर कराया। अब इन दिनों पेयजल (drinking water) समस्या गहरा गई है। कालोनी में रहने वाले मोहम्मद सिद्दीक का कहना है कि पेयजल टंकी बनी हुई है, लेकिन डेढ़ माह से खराब है। कई बार शिकायत जिम्मेदार अफसरों से की गई, लेकिन आज बन जायेगा।

ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’

 

कल बन जायेगा का आसरा दे रहे हैं। इतने लोगो के बीच एक हैंडपंप हैं वो भी टूटने वाला हैं। शाहीन का कहना है कि हम तीन मंज़िल पर रहते हैं, बुजुर्गी होने के कारण पानी ऊपर ले जाने में बहोत दिक्कत होती हैं। एक हैण्डपम्प में कई परिवार पानी भरते हैं। पानी भरने (drinking water) को लेकर आये दिन झगड़ा भी होता हैं।

सूचना नगर पालिका के अफसरों को दी गई

जितेंद्र का कहना है कि पांच सौ से अधिक आबादी वाले लोगों को अब बगल में मौजूद घना का पूरा स्थित कांशीराम कालोनी में पानी लेने जाना पड़ रहा है। वहां भी लोगों की संख्या अधिक होने के कारण काफी समस्या झेलनी पड़ती है।

लंबी लाइन के बीच पानी मुहैया हो पा रहा है। हैंडपंपों के खराब होने की भी सूचना नगर पालिका के अफसरों को दी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बहरहाल पानी के लिए मचे हाहाकार से लोगों में रोष है। इस मामले पर नगर पालिका मंझनपुर का कोई भी ज़िम्मेदार कैमरे पर बोलने को तैयार नही हुआ।

 

Related Articles

Back to top button