PM मोदी के स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने मिलाया कदम से कदम, मातहतों के साथ जमकर की सफाई
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को ट्रेनिंग ले रहे रंगरूट से लेकर पूरी पुलिस टीम युद्ध स्तर पर सफाई कर रही थी कि उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं एसपी ने भी ईंट-पत्थर उठाकर व्यवस्थित जगह पर फेंकना शुरू कर दिया।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को ट्रेनिंग ले रहे रंगरूट से लेकर पूरी पुलिस टीम युद्ध स्तर पर सफाई (Cleanliness ) कर रही थी कि उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं एसपी ने भी ईंट-पत्थर उठाकर व्यवस्थित जगह पर फेंकना शुरू कर दिया। इस दृश्य को देखकर स्वयं उनके स्टाफ के लोग हतप्रभ रह गए।
बताते चलें कि महज चार दिन हुए हैं आईपीएस डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी को बतौर एसपी जिले का कमान संभाले, लेकिन हर सुबह अपने सराहनीय कार्यों के चलते वह जिले की जनता के दिलों में जगह बनाते चले जा रहे हैं। रविवार को उन्होंने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता (Cleanliness )मिशन अभियान में कदम से कदम मिलाकर पुलिस लाइन में मातहतों के साथ ट्रैक सूट पहनकर सफाई करनी शुरू कर दी तो लोगों ने उनकी जमकर सराहना की।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….
एसपी ने भी ईंट-पत्थर उठाकर व्यवस्थित जगह पर फेंकना शुरू कर दिया
आपको अवगत करा दे कि पुलिस लाइन कैंपस में एसपी डॉ.अरविन्द चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी सफाई (Cleanliness ) अभियान में हाथ बंटाने पहुंचे थे। ट्रेनिंग ले रहे रंगरूट से लेकर पूरी पुलिस टीम युद्ध स्तर पर सफाई कर रही कि उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं एसपी ने भी ईंट-पत्थर उठाकर व्यवस्थित जगह पर फेंकना शुरू कर दिया। इस दृश्य को देखकर स्वयं उनके स्टाफ के लोग हतप्रभ रह गए।
थाना परिसर व कार्यालय की भी साफ-सफाई की गई
बताते चलें कि इसी के साथ सभी थानों में भी चला सफाई (Cleanliness ) अभियान तो वही पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों ने जमकर श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना परिसर व कार्यालय की भी साफ-सफाई की गई। बड़ी बात यह रही की अभी 6 जनवरी को पुलिस अधीक्षक ने लिया था
ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत
शिवहरी मीणा को शासन ने प्रतापगढ़ जिले के एसपी का अधीक्षक बनाया था
चार्ज बता दें कि 5 जनवरी को शासन ने प्रदेश में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इसी क्रम में सुलतानपुर के तत्कालीन एसपी शिवहरी मीणा को शासन ने प्रतापगढ़ जिले के एसपी का अधीक्षक बनाया था और उनके स्थान पर बाराबंकी जिले के एसपी डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी को प्रभार दिया था। उन्होंने 6 जनवरी को पद भार ग्रहण कर उसी रात गोसाईंगंज थाने का औचक निरीक्षण भी किया था,साथ ही कई पुलिस पिकैट का निरीक्षण किया।उसी दिन से ज़िले भर के लोगों को एसपी अरविंद चतुर्वेदी से काफ़ी उम्मीदे हैं !
प्रत्येक रविवार को श्रमदान अभियान चलेगा
वही इस संदर्भ में बोले एसपी सुल्तानपुर की पब्लिक प्लेस की सफाई (Cleanliness ) कर टूटता है संकोच साथ ही एसपी डॉ.अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे पास पुलिस लाइन में आरटीसी के जवान हैं। पुलिस लाइन और पुलिस आफिस के हमारे सभी साथी, अधिकारी और जवान हैं।अब सबको लेकर प्रत्येक रविवार को श्रमदान अभियान चलेगा।
श्रमदान से एक तो सफाई होती है दूसरा इससे भाईचारा भी बढ़ता है।और हमारा संकोच टूटता है। तथा जब हम पब्लिक प्लेस की सफाई कर सकते हैं,खराब सी खराब नालियों की सफाई (Cleanliness ) कर सकते हैं तो हम अपने घर की भी सफाई कर सकते हैं।
रिपोर्ट -सुलतानपुर से संतोष पांडेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :