सपा एलएलसी सुनील सिंह साजन ने मुख्यमंत्री योगी के लिए कही ये बात …

एलएलसी सुनील सिंह साजन ने हाथरस मामले में कहा कि  घटना ने योगी जी का भयानक चेहरा यूपी और देश के सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज SIT को  हाथरस मामलें की जांच रिपोर्ट सरकार को सौपनी थी जो आज नहीं कर पायी।

 सपा एलएलसी सुनील सिंह साजन ने हाथरस मामले में कहा कि घटना ने योगी जी का भयानक चेहरा यूपी और देश के सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज SIT को  हाथरस मामलें की जांच रिपोर्ट सरकार को सौपनी थी, जो आज नहीं कर पायी। सरकार ने उन्हें दस दिन का समय और दे दिया है। कोई न कोई बात तो है जो सच सामने नहीं आने दिया जा रहा है। 

आपको बात दें  हाथरस  मामले में योगी सरकार सख्त रवैया अपना  लिया है। परिवार को सुरक्षा देने के बाद अब हाथरस पीड़िता के घर (Hathras victim’s home) निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरो से होगी। बुलघड़ी कांड के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं।

पीड़िता के घर के बाहर सात जवान तैनात किये गए है। HCP के नेतृत्व में 6 जवान तैनात किये गए है। साथ ही पीड़िता के घर के गेट पर दो  दारोगाओं की तैनाती की गयी है।

सीसीटीवी कैमरे पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल

इतना ही नहीं हर आने जाने वालों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जायेगा।  साथ ही पीड़िता के घर पर सीसीटीवी कैमरे से भी होगी निगरानी की जाएगी।  घर पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल।

Related Articles

Back to top button