जादू दिखाते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा ‘बिजी हो तो न देखना’ – देखें वीडियो

मशहूर कॉमेडिन और एक्टर सुनील ग्रोवर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने शानदार अंदाज से लोगों को हसते और मनोरंजन करते रहते हैं।

मशहूर कॉमेडिन और एक्टर सुनील ग्रोवर (sunil grover) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने शानदार अंदाज से लोगों को हसते और मनोरंजन करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम id पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिस देख कर आप अपनी हसीं रोक नहीं पाएंगे।

कॉमेडिन और चर्चित एक्टर सुनील ग्रोवर (sunil grover) ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आधी शेव किए हुए दिखाई पद रहे है। वीडियो में सुनील कहते है कि, ‘दोस्तों आज मैं आपको एक जादू दिखाने जा रहा हूं, जिसके बाद वो अपना साइड से फेस दिखाते हैं। जिसमें उनके चेहरे पर दाढ़ी नहीं है । इसके बाद वो कहते हैं एक और जादू देखिएं और फिर दूसरी साइड से घूमकर फेस दिखाते हैं। जिसमें उनके फेस पर दाढ़ी नजर आ रही है।’ इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अगर आप बिजी हैं तो ये वीडियो मत देखो।’

ये भी पढ़ें- इस घातक गेंदबाज़ ने ली CSK में हेजेलवुड की जगह, जानिए पूरी खबर

बता दें कि सुनील ग्रोवर (sunil grover) अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘चला लल्लन हीरो बनने’ से की थी। जिसमें बाद उन्होंने ‘प्रोफेसर मनी प्लांट’, ‘गुटुर गूँ’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शोज से लोगों को काफी हँसाया है। लेकिन उन्होंने पहचान ‘द कपिल शर्मा’ से मिली। सुनील छोटे पर्दे के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ गुरपाल का अहम किरदार में निभाया है।

सुनील ग्रोवर की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है और फंस इसे काफी पसंद और शेयर कर रहे है । साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस वीडियो पर कमेंट कर उनके इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (7905897855 ) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

 

Related Articles

Back to top button