सुल्तानपुर : एम्बुलेंस चालक की वजह से हुई युवक की मृत्यु, जानिए पूरा मामला

खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ सोमवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा धारा मऊ के रहने वाले रिंकू साहू सुत राम कलप साहू ग्राम गौरा धारामऊ की मृत्यु एक गैरजिम्मेदार एम्बुलेंस चालक की जिद की वजह से चली गई।

खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ सोमवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा धारा मऊ के रहने वाले रिंकू साहू सुत राम कलप साहू ग्राम गौरा धारामऊ की मृत्यु एक गैरजिम्मेदार एम्बुलेंस चालक की जिद की वजह से चली गई।

बताते चलें कि पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा धारा मऊ के रहने वाले रिंकू साहू सुत राम कलप साहू ग्राम गौरा धारामऊ थाना बल्दीराय का रहने वाले की मृत्यु एक लापरवाह एम्बुलेंस चालक की वजह से हो गई।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’

बताते चलें कि दिनेश साहू ने बताया कि आज दोपहर करीब 3:00 बजे मेरे भाई रिंकू साहू की तबीयत अचानक खराब हो गई आकस्मिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया,क़रीब 10 मिनट बाद यू पी 41 सी 0856 की गाड़ी मौके पर पहुंची घर से क़रीब 10 किलोमीटर आगे आने के बाद एंबुलेंस चालक ने गाड़ी को रोक दिया और पैसे की मांग करने लगा पैसा देने में असमर्थता जताने पर चालक सर्वेश गाड़ी से उतर गया और अस्पताल ना ले जाने की ज़िद करने लगा और करीब 1 घंटे तक मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी गाड़ी को रोके रखा है पीड़ित परिवारीजन द्वारा ₹200 देने के बाद एम्बुलेंस चालक गाड़ी चलाने के लिए तैयार हुआ! हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी इमरजेंसी में लाते ही मौजूद डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया इस बाबत दिनेश साहू ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र श्रीमान प्रोग्राम मैनेजर आपातकालीन सेवा 108 महोदय को देकर उनसे निवेदन किया है कि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें ! तो वही इस बारे में जब इमरजेंसी के डॉक्टरों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मृतक सांस का मरीज था सांस रूक जाने की वजह से मरीज की मृत्यु इमरजेंसी में लाने से पहले हो चुकी थीं।

Report- Santosh pandey

Related Articles

Back to top button