सुल्तानपुर : न्याय नही मिलने पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
आरोपी पर दर्ज हुई FIR, लापरवाही बरतने पर दरोगा समेत 5 पुलिस कर्मी भी हुए सस्पेंड
न्याय नही मिलने पर युवक ने आत्मदाह (sucide) प्रयास किया है। उसका पड़ोसी से विवाद चल रहा था। पुलिस से मदद नही मिली तो आत्मदाह का निर्णय कर लिया। किसी तरह जिन्दगी बची अब लखनऊ में इलाज चल रहा है। तो वही पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर आरोपी पर फिर दर्ज हुई। लापरवाही बरतने पर दरोगा समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड हुए।
मित्र पुलिस आम आदमी के लिए कितनी गैर जिम्मेदार है़ उसका अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है़। पड़ोसी से विवाद को लेकर पीड़ित को पुलिस से मदद नही मिली तो हताश होकर पीड़ित ने बुधवार रात आत्मदाह करने का प्रयास कर लिया। उसे लोगो की मदद से आनन-फानन में सीएचसी भेजा गया। जहां गंभीर अवस्था में उसे डॉक्टरों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है़। साथ ही इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मीयो को सस्पेंड कर दिया है़।
पुलिस के अनुसार जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत चौकी सूरापुर क्षेत्र के ग्राम मगरावां में सर्वेश गौतम पुत्र बद्री गौतम का अवलेश यादव से विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नही किया तो बुधवार रात पीड़ित ने स्वयं को आग लाग लिया। उसे परिवार वाले व लोगों की मदद से सीएचसी कादीपुर पहुँचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने प्रकरण में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने के सम्बंध मे आरोप लगाया था। इस सम्बंध में आरोपी अवलेश यादव के विरुद्ध सर्वेश गौतम की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित की गयी हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहीं इसी सम्बंध में प्रथम दृष्टया तत्परता पूर्वक कार्यवाही न करने के लिए दोषी पाये जाने पर दरोगा शशिकान्त पटेल, आरक्षी बब्बन यादव,आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी अखिलेश यादव एवं आरक्षी अर्पित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शेष कार्यवाही की जा रही हैं |
डॉ विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
रिपोर्टर : संतोष पांडेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :