सुल्तानपुर : पीड़ितों ने डीएम व एसपी से लगाई न्याय की गुहार, निर्माण कार्य में दबंग डाल रहे अड़चन

बीते दिनों इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला छप्पर डालकर अपना जीवन यापन करते चले आ रहा है

केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रही हो। लेकिन दबंगों के आगे पीड़ित (Victim) गरीबों की एक नहीं चलती। ताजा मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदोली गांव का है।

जहां बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदोली गाँव के रहने वाले एक अनुसूचित जनजाति का एक परिवार लगभग 100 वर्षों से पुरानी आबादी की जमीन पर छप्पर डालकर अपना जीवन यापन करते चले आ रहा है। बीते दिनों इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। जिसका पीड़ित गरीब परिवार निर्माण कार्य शुरू कर दिया। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही दबंगों ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया !

तो वही गांव के ही रहने वाले दबंग इदरीश पुत्र जान मोहम्मद ने पीड़ित को मिले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य में बाधा डाल रहा है। दबंग इदरीश पुत्र जान मोहम्मद का कहना है कि जिस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का अनुसूचित जनजाति का परिवार निर्माण कर रहा है। वह जमीन मेरे खाते की है। जबकि पीड़ित अनुसूचित जनजाति के परिवार का कहना है कि लगभग 100 वर्षों से मैं छप्पर डालकर पुरानी आबादी की जमीन पर अपना जीवन गुजार रहा हूं।

साथ ही नन्दौली गांव की रहने वाली जुबेदा पत्नी मोहम्मद कफील का परिवार बेहद गरीब है। दिन भर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं।जुबेदा पत्नी मोहम्मद कफील को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला लेकिन गांव के दबंग इन्हें आवास का निर्माण करने नहीं दे रहे। तो वही अब देखना यह होगा कि आखिर इन दबंगों के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या फिर गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर रहते है।

मोहम्मद हामिद खान पात्र ग्रामीण बुजुर्ग

सियाराजी पात्र ग्रामीण महिला

रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय

 

Related Articles

Back to top button