सुल्तानपुर : प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े, चली गोलियां

गोली लगने से दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी कादीपुर पहुंचाया।

ख़बर सुलतानपुर से हैं जहाँ आज देर रात में शनिवार को करौंदीकलां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने भंडारा खाकर लौट रहे दो युवकों पर फायर झोक दिया। गोली लगने से दोनो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए,आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनो को इलाज के लिए सीएचसी कादीपुर पहुंचाया। जहां प्रथम उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सुलतानपुर भेज दिया है़।

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार करौंदीकलां थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी अनुज कुमार व इसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सुभाष यादव दुर्गापूजा मेले में भंडारा खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। और दोनो युवक गुदरा गांव से घर की ओर बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में उमरपुर-शोधनपुर गांव के बीच में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें अनुज कुमार व सुभाष यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। गोली की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे। लोगों को आता देखकर बदमाश मौके से भाग निकले!

तो वहीं स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल दोनो घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचाया गया। यहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि एक युवक के सीने में छर्रे फंस गए हैं।और उन दोनो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है़।अवगत कराते चले कि पीड़ित अनुज के अनुसार गोली मारने वालों में रणजीत सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी उमरपुर,अभिषेक सिंह उर्फ एस पी सिंह निवासी ग्राम गुदरा और शोले सिंह पुत्र पुट्टी सिंह निवासी उमरपुर शामिल थे। इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है़। जहाँ पुलिस ने तहरीर पाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। और गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है.

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button