सुल्तानपुर : पुलिस के द्वारा चलाया गया यातायात जागरुकता व चेकिंग अभियान

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शुक्रवार को जनपद-सुलतानपुर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,यातायात प्रभारी व विभिन्न चौकी प्रभारीगण के द्वारा बस स्टैण्ड पर व्यापक यातायात जागरुकता व चेकिंग अभियान चलाया गया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शुक्रवार को जनपद-सुलतानपुर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,यातायात प्रभारी व विभिन्न चौकी प्रभारीगण के द्वारा बस स्टैण्ड पर व्यापक यातायात जागरुकता व चेकिंग अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें – किसान की हैं दो पत्नियां और छह बच्चे फिर भी अपने पालतू कुत्ते के साथ किया कुछ ऐसा कि…

ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालो की सघन चेकिंग की गयी व साथ-ही-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों को भी चेक किया गया व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

यातायात प्रभारी उ0नि0 प्रवीण सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि- “जो यातायात नियमों का करेगा पालना, वही समझदार कहलायेगा हम समस्त नागरिकों का यह कर्तव्य है कि यातायात नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाये व कभी भी शराब पीकर वाहन का उपयोग न करें।

 

Report -Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button