सुल्तानपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चौतीस जोड़ों ने लिए सात फेरे

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांक 22-10-2020 को थाना जयसिंहपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को ब्लाक परिसर में चौतीस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांक 22-10-2020 को थाना जयसिंहपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को ब्लाक परिसर में चौतीस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक सीता राम व पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी

बताते चलें कि शुक्रवार को जयसिंहपुर ब्लॉक प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 34 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर अग्नि के सात फेरे लिए। विद्वान पुरोहित शारदा प्रसाद शुक्ल ने 34स्थानों पर बनाई गई बेदी पर एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया। इसके उपरांत पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश शुक्ल,बीडीओ इंद्रावती वर्मा ने नवदंपति को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने युगल जोड़ों को प्रमाण पत्र भेंट कर विदा किया। विवाह के उपरांत वर-बधू के साथ आए हुए परिजनों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सामाजिक संस्था गरीब सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने दूल्हा-दुल्हन सहित सभी लोगों को मास्क वितरित किए। वही समिति के अध्यक्ष ने नवदंपति को दीवाल घड़ी उपहार स्वरूप भेंटकर उनके सुखद जीवन की कामना की, दैनिक सामाग्री में सरकार की तरफ से पायल, बिछिया, कड़ाही, भगोना, तवा, थाली व अन्य बर्तन के साथ पैंट-शर्ट, साड़ी आदि दिया गया। बीडीओ इंद्रावती वर्मा ने बताया आर्थिक सहायता राशि के रूप में दी जाने वाली 35 हजार रुपये की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा हरिशंकर वर्मा एडीओ समाज कल्याण ओपी सिंह, एडीओ पंचायत अशोक वर्मा, एडीओ आइएसबी नुसरत जहाँ, वरिष्ठ लेखाकार जीत बहादुर,अशोक कुमार, शेष नरायन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button