Sultanpur: घर के अंदर मच्छरदानी में निकला अजगर, मचा हड़कंप

सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में मच्छरदानी के अंदर अजगर पहुंच गया मच्छरदानी में अजगर की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग में दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मी अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी राम सुरेश के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठ फिट का लंबा-चौड़ा अजगर कमरे में रखी मच्छरदानी के अंदर दिखाई पड़ा। घर वालों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि सही वक्त पर नजर पड़ गई जिससे हादसा होने से बच गया।

तो वही गाँव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा चन्द्र प्रकाश ने दैनिक वाचर सुरेश सिंह की मदद से अजगर को मच्छरदानी समेत बोरे में भर लिया। वन दरोगा ने बताया कि पकड़ा गया अजगर अभी शिशु अवस्था मे था। जिसकी लंबाई करीब आठ फिट और वजन 12 किलोग्राम था। फिलहाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। साथ ही उन्होंने गाँव के लोगों से कहाँ की हम आपसे अपील करते हैं कि मच्छरदानी और बिस्तर लगाते समय विशेष सावधानी बरतें जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button