सुल्तानपुर : मांगों को लेकर सड़क पर उतरा छात्र संगठन NSUI

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज गुरुवार को छात्र अधिकार आंदोलन के कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला इकाई ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज गुरुवार को छात्र अधिकार आंदोलन के कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला इकाई ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। यहां जिला प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा ।

बताते चलें कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष मानस तिवारी ने बीते 1 सप्ताह से विद्यालयों में अभियान चला रखा था । यहां प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह राणा , प्रदेश सचिव राघवेंद्र सिंह व अन्य छात्र नेताओं ने सैकड़ों छात्रों से संपर्क कर आंदोलन सफल बनाने की मुहिम छेड़ी थी,शहर के राजीव गांधी पार्क में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए छात्र मौजूदा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क पर निकले । छात्रों का जुलूस राजीव गांधी पार्क से दीवानी चौराहा बस अड्डा कलेक्ट्रेट तिराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा ।

तो वही छात्र नेता नारे बाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए और धरना देने लगे । कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा , युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी , छात्र नेता रहे रितेश रजवाड़ , जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक , प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी , सभासद राजदेव शुक्ल समेत दर्जनों नेता मौके पर पहुंचे । पूर्वांचल के छात्र इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए । यहां नेताओं ने बेरोजगारी दूर करने , रोजगार देने , छात्रवृत्ति में कटौती को समाप्त करने , बढ़ी हुई फीस वापस करने समेत कई मुद्दों पर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा । यहां प्रमुख रूप से अभिषेक तिवारी , युवराज यादव , अमित पांडे , विवेक श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button