सुल्तानपुर: रसूख और ऊंची पहुंच के बल पर अपने कारनामें को दे रहे थे अंजाम ….
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा खालिसपुर गाँव का है। जहाँ बीते 31 दिसम्बर को राइस मिल पर लाश मिलने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था
Sultanpur: खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा खालिसपुर गाँव का है। जहाँ बीते 31 दिसम्बर को राइस मिल पर लाश मिलने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था और जिसके चलते दहशत का माहौल बना हुआ था,और जब इस बाबत पूछने पर परिजनों ने जब अपनी आप बीती सुनाई तो मामला कुछ और ही निकला।
ये भी पढ़ें – कहानी बिल्कुल फ़िल्मी है: पत्नी ने कीमत लेकर ‘गर्लफ्रेंड’ को सौंप दिया अपना पति
…..लेकिन इसी के बीच में मारपीट की नौबत भी आ गई
बताते चलें कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गाँव मे रमेश वर्मा ने लीज की जमीन पर राइस मिल खोल रखा था। उसी से अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था।
अभी कुछ महीनों से जमीन मालिक ने रमेश वर्मा को जमीन खाली करने की बात को लेकर काफ़ी परेशान कर रखा था। लीज की निर्धारित समय पूरी होने के कारण रमेश वर्मा ने काफ़ी मिन्नते भी लेकिन इसी के बीच में मारपीट की नौबत भी आ गई।
ये भी पढ़ें – जब CO पिता ने अपनी ‘DSP बिटिया’ को किया सैल्यूट, खुशी से भर आईं आंखें
तब तक हत्यारोपी घटना को अंजाम देकर वहां से फ़रार
विगत 31 दिसम्बर को दो लोगो ने रमेश वर्मा के लड़के राज वर्मा को मारकर राइस मिल में टांग दिया लेकिन उनकी इस हरकत को घर के परिजनों ने देख लिया और हो हल्ला किया, लेकिन तब तक हत्यारोपी घटना को अंजाम देकर वहां से फ़रार हो गए।
एक हफ्ते हो गये आरोपी को जेल नही भेजा गया है
परिजनों ने इसकी सूचना जब पुलिस को दिया तो पुलिस ने भी उनके प्रार्थना पत्र पर अभियोग दर्ज कर लेने की बात कही। वही परिजनों का आरोप है कि आज एक हफ्ते हो गये आरोपी को जेल नही भेजा गया है।
सिर्फ थाने पर बैठा कर पुलिस द्वारा सेटिंग गेटिंग का खेल का खेला जा रहा है जबकि अभियुक्त थाने में बैठ कर अपने रशूख वा ऊँची पहुँच के बल पर अपने कारनामें को कर रहा है।
रिपोर्ट – संतोष पांडेय ,सुल्तानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :