सुल्तानपुर : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का हुआ भूमि पूजन
पर्यटन मंत्री एवं सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास होना बहुत ही शुभ होता है।
सुल्तानपुर : गुरु पूर्णिमा के मौके पर शहर के गोलाघाट स्थित वेदांती आश्रम में पूजा अर्चना हुई। यहां श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का भूमि पूजन हुआ जिसमें सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह यहां कार्यक्रम में पहुंचे। स्वामी प्रपन्नाचार्य का उन्होंने आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अंग वस्त्र व फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान व अभिनंदन किया।
मंदिर का हुआ भूमि पूजन
बताते चलें की कार्यक्रम के आयोजक पीठाधीश्वर महंथ/अध्यक्ष बालु स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि आलौकिक प्रस्तावित मंदिर गर्भगृह से 51 फिट ऊंचाई का निर्मित होगा।उन्होंने बताया कि मंदिर को भव्य रूप देने के लिए मंदिर के निर्माण के लिए कई राज्यों के राजमिस्त्री निर्माण कार्य में जुटेंगे। भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व पर्यटन मंत्री एवं सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास होना बहुत ही शुभ होता है।
तन,मन,धन तीनों से सेवा के लिए मेरा समर्पण
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पुनीत कार्य में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मन्दिर निर्माण के लिए तन,मन,धन तीनों से सेवा के लिए मेरा समर्पण रहेगा। तो वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि संतों ने हमेशा समाज को सत्य का रास्ता दिखाया है। यहां पर विश्वनाथ यादव, संतोष सिंह, रामचंद्र कसौधन, नागेंद्र सिंह ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिर्पोट – सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :