सुल्तानपुर: कोरोना काल मे योद्धा के रूप में सामने आए एसएफआई के जिला मंत्री

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा लगातार तीसरे दिन (बंधुआ कला ) थाना व बैक में फिनायल का छिड़काव कर लोगों को मास्क वितरण किया गया ।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा लगातार तीसरे दिन (बंधुआ कला ) थाना व बैक में फिनायल का छिड़काव कर लोगों को मास्क वितरण किया गया ।

ये भी पढ़ें-सुलतानपुर: पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू समेत समर्थकों पर गैंगस्टर का मुकदमा

तो वही इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि गांव के अंदर अभी भी लोगों के पास फेस कवर (मास्क) उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते लोग बाजार या किराना स्टोरों पर बिना मास्क के ही पहुंच जाते हैं। इसी को लेकर आज विभिन्न जगहों पर फिनायल का छिड़काव व मास्क का वितरण किया गया। लोगों से यह अपील की गयी की जब भी घर से किसी जरूरी काम से निकले मास्क लगा कर ही घर से निकले। खुद को सुरक्षित रखें और लोगों को भी सुरक्षित रहने में योगदान दें ।

सुल्तानपुर से संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button