सुल्तानपुर: पीएम जन-धन योजना के सात वर्ष पूरे हुए , सांसद संवाद केन्द्र पर केक काटकर मनाई गई खुशी

पीएम जन-धन योजना के सात वर्ष पूरे हुए ,सात सालों में पीएम जन-धन योजना के तहत 42 करोड़ 76 लाख खाते खोले गयें

सुल्तानपुर में शनिवार को  प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सफल सात साल पूरे होने पर सांसद मेनका संजय गांधी के प्रशासनिक एवं जनसंपर्क कार्यालय सांसद संवाद केन्द्र पर केक काटकर खुशी मनाई गई। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम जन-धन योजना के सफल सात वर्ष पूरा होने पर सांसद संवाद केन्द्र पर केक काटकर खुशी मनाई गई।

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा कि पीएम जन-धन योजना वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से गरीबों तक पहुँचाना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगो के पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाते है।

अगर जन धन खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसे 30,000 रुपये दिए जाते हैं.अगर हादसे में खाताधारक की मौत हो जाती है, तो उसे 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस लिहाज से जन धन खाताधारक को 2.30 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.

आयोजित कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना पीएम जन-धन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर परिवार में कम से कम एक बैंक खाता खोलना है।अब तक देश में पीएम जन-धन योजना के 42.76 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं. इस योजना के तहत खोले गए कुल खातों में से 55.2 फीसदी खाताधारक महिलाएं हैं।

सांसद संवाद केन्द्र पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख चन्द्रप्रताप सिंह, श्याम बहादुर पांडे, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, रजनीश मिश्रा, बृजेश वर्मा, संतोष दूबे,विनोद सिंह,परिक्रमा सिंह,रेखा निषाद,दिलीप मिश्रा,आकाश जायसवाल, सांसद कार्यालय प्रभारी रामचन्द्र दूबे,शेष कुमार सिंह ,प्रवीण मिश्रा,अंकित मिश्रा,दुष्यंत चतुर्वेदी, आशीष सिंह रघुवंशी, सनी सोनी,अनवर खां, गनेश राणा आदि लोगों ने पीएम जन-धन योजना के सफल सात वर्ष होने पर खुशी मनाई।

रिपोर्ट- सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button