सुलतानपुर : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली
खबर सुलतानपुर से है, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली फैजाबाद बॉर्डर के जमोली से शुरू हुई।
खबर सुलतानपुर से है, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली फैजाबाद बॉर्डर के जमोली से शुरू हुई। यह रैली जब नगर के टेडहुई तिराहे पर पहुंची, तो पहले से मौजूद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़ : साली की शादी में ऐसा नाराज़ हुआ जीजा कि…. मच गयी सनसनी
प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर सहित शहर में प्रदर्शन करने की जीत पर अड़ गए और वहीं पर धरना देकर बैठ गए प्रशासन किसी भी कीमत पर उन्हें शहर में प्रदर्शन नहीं करने देना चाहता था बावजूद इसके प्रदर्शनकारी भी घंटों चौराहे पर बैठे रहे और शहर में प्रदर्शन करने की अपनी मांग पर टिके रहे लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद और कई राउंड की वार्ता होने के बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन शहर में प्रवेश नहीं करने दिया सुल्तानपुर सदर से पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरीके से किसान विरोधी है आज जब हम उनके समर्थन में रैली निकाल रहे हैं तो प्रशासन ने शहर में प्रदर्शन भी नहीं करने देना चाहता है जिस वजह से आज हम लोग अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं सपाइयों और पुलिस के अड़ियल रवैया के चलते सुल्तानपुर बलिया मार्ग भी घंटो जाम रहा।
REPORT-VISHNU KUMAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :