सुल्तानपुर : 7-8 साल से खराब की जा रही राहुल गांधी की इमेज-अमोल बाजपेयी

एंकर और भारतीय जनता पार्टी के तमाम पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जिन्होंने उस झूठी खबर को आधार बताकर ट्वीट किया उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए मिलने आए थे।

सुल्तानपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के मामले में आज कांग्रेसियों का एक डेलिगेट पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिला। कांग्रेस नेताओं ने उनसे मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। तीन दिन पहले इस संदर्भ में कोतवाली नगर में तहरीर भी दी गई थी। बताते चलें कि राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या के बाद राहुल गांधी के पूर्व के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप ZEE न्यूज एंकर रोहित रंजन पर है। इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश सचिव व सुल्तानपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके फिरोज अहमद ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर रोहित रंजन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई थी। कार्रवाई नहीं होने पर उनके साथ कांग्रेसी पुलिस अधीक्षक से मिले।

FIR दर्ज करने के लिए मिलने आए

तो वहीं इस संबंध में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अमोल बाजपेयी ने कहा कि पूर्व प्रत्याशी फिरोज अहमद के नेतृत्व में हम लोग कप्तान से मिलने आए थे। इसका विषय यह था कि हमारे नेता राहुल गांधी की इमेज 7-8 साल से खराब की जा रही है। उसका ताजा उदाहरण अभी कुछ दिन पूर्व में ZEE न्यूज के एंकर रोहित ने उनके बयान को दूसरे बयान से जोड़कर दिखाया। जिससे उनकी छवि खराब हुई और हम लोग काफी आहत हुए। उसी संबंध में हम लोग आज कप्तान से मिले। एंकर और भारतीय जनता पार्टी के तमाम पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जिन्होंने उस झूठी खबर को आधार बताकर ट्वीट किया उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए मिलने आए थे।

न्यायपालिका, कार्यपालिका कर रही काम

साथ ही साथ उन पर जो कार्रवाई हुई है उसे पूरा देश देख रहा है। एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने नॉन NBW धाराओं में मामला दर्ज किया है। लेकिन UP पुलिस ने एक मामूली धारा 505 में FIR दर्ज कर उनको अरेस्ट कर लिया छत्तीसगढ़ पुलिस को अपने साथ नहीं ले जाने दिया। तो वहीं कल तो सबसे शर्मनाक घटना यह हुई कि उनके एक वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए उनकी FIR क्वैश कराने के लिए। जहां की याचिका पड़ी ही नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट को जब पता चला कि उनकी याचिका नहीं है तो उन्होंने डांट लगाई। पूरा देश इसे देख रहा है किस तरीके से न्यायपालिका, कार्यपालिका काम कर रही है।

रिर्पोट-  सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button