सुल्तानपुर: नक़ली पुलिस का सिपाही बनकर वसूली करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर सुल्तानपुर से है जहां आज कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी पुलिस का सिपाही बनकर वसूली करने वाले व उसके एक साथी को पुलिस के फर्जी आई कार्ड और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

खबर सुल्तानपुर से है जहां आज कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी पुलिस का सिपाही बनकर वसूली करने वाले व उसके एक साथी को पुलिस के फर्जी आई कार्ड और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बलरामपुर जेल में तैनात एक सिपाही का बेटा पिता के पुलिस आई कॉर्ड का डुप्लीकेट आई कार्ड बनाकर अपने साथी के साथ मिलकर ठेले वालों, मजदूरों और राहगीरों से अवैध वसूली करता था,जिससे दोनो का खर्च चलता था। इसके लिए बकायदा उसने सफेद रंग की एक अपाचे बाइक में पुलिस का हूटर लगा रखा था जिससे कि किसी पुलिस वालों व अन्य लोगों को उनपर कोई शक न हो।

बताते चलें कि कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डिहवा स्थित आवास विकास कालोनी में दो लड़के मौजूद है। जिनमें से एक अपने आप को पुलिस वाला बताकर वहां मौजूद ठेले वालों से व काम करने वाले मजदूरों से अवैध वसूली करता है। यही नही फर्जी पुलिस वाले बने ये युवक लोगों को अपना फर्जी पुलिस परिचय पत्र दिखाकर धमकाते व डराते भी हैं।

इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो आवास विकास तिराहे के पास दो युवक सफेद अपाचे बाइक के पास खड़े थे। पुलिस को आता देख मौजूद दोनों भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार पांडेय पुत्र ओम प्रकाश पांडेय निवासी सोमेश्वर पट्टी देवचंद्रपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर और जीशान अहमद पुत्र अब्दुल इकराम उर्फ बबलू निवासी अन्नु चौराहा थाना कोतवाली नगर के रुप में हुई,पुलिस ने पकड़े गए अभिषेक के पास से पुलिस का फर्जी आई कार्ड और जीशान के पास से अवैध तमंचा बरामद किया है।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है, पुलिस की माने तो अभिषेक का पिता ओम प्रकाश पांडेय तकरीबन दो साल पहले सुल्तानपुर जिला जेल में तैनात था। मौजूदा समय मे वो बलरामपुर में तैनात है। इनका बेटा अभिषेक प्रयागराज में पढ़ाई करता था लेकिन आये दिन वो सुल्तानपुर में घूम घूम कर लोगों को पुलिस का सिपाही बनाकर धमकाया करता था और लोगों से वसूली करता था।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button