सुलतानपुर : अन्न महोत्सव के दौरान पीएम ने की बबिता से किया बात: बबिता यादव से बोले पीएम-राखी का त्योहार आ रहा है आपका आशीर्वाद मिल रहा है तो और अच्छा लग रहा
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अन्न महोत्सव के दौरान सुलतानपुर के कादीपुर तहसील अंतर्गत लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत की बबिता पत्नी राजेश से सीधी बात किया।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अन्न महोत्सव के दौरान सुलतानपुर के कादीपुर तहसील अंतर्गत लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत की बबिता पत्नी राजेश से सीधी बात किया। बातचीत के दौरान पीएम ने योजना के बारे में जानकारी लिया। पीएम मोदी ने बबिता से कहा ये जो समय है ऐसे समय में शासन की जो योजना है उससे मदद मिली आपको? संतोष मिला? बबिता ने जवाब दिया, हां मिली सर। राशन मिला, दो बार मिलता है। खाने की कोई दिक्कत तो नही है सारी सुविधाएं मिल रही हैं बबिता ने कहाँ सारी सुविधाएं अच्छी हैं। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
बताते चलें कि इसके बाद प्रधानमंत्री ने आगे कहा बस आपका आशीर्वाद बना रहे, राखी का त्योहार आ रहा है आपका आशीर्वाद मिल रहा है तो और अच्छा लग रहा है। पीएम ने कहा बबिता आप घर भी चलाती हैं, खेती भी करती हैं, पशुपालन भी करती हैं आप जैसे किसानों को परेशानियां ना हों इसके लिए सरकार हर संभव प्रबंध कर रही है। बीज हो खाद हो दूसरी जरूरतों को आपको दूसरों से महंगा ऋण लेने की जरूरत नही है।अब किसान क्रेडिट कॉर्ड उपलब्ध है उसे आप चाहे फसल के लिए हो या पशुपालन के लिए हो उससे आप आसानी से ऋण ले सकती हैं। किसी साहूकार से ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेने की जरुरत नही है। सारी योजनाओं का फायदा उठा रही हो। जी सर उठा रहे हैं। चलिए मेरी आपको बहुत शुभकामनाएं हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। बता दें कि पीएम ने बबिता से 1 मिनट 40 सेकेंड बात किया है।
तो वही बबिता यादव के परिवार में कुल चार सदस्य हैं। पति, उसकी सास और उसके पति का चाचा। बबिता गृहणी होने के साथ-साथ पशुपालन भी करती है। इस काम को उसके पति भी करते हैं। खेती में भी वो पति का साथ देती है। मध्यम परिवार की होने के बावजूद उसका जीवन हंसी खुशी बीत रहा है।
Report—Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :