सुल्तानपुर : तिरंगा अंगीकरण दिवस पर शहीद चबूतरे पर कांग्रेसियों ने फहराया तिरंगा
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद प्रांगण में स्थित झंडा चबूतरे पर दर्जनों कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पहुंचकर झंडा अंगी करण दिवस के अवसर पर नया झंडा फहराया ।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद प्रांगण में स्थित झंडा चबूतरे पर दर्जनों कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पहुंचकर झंडा अंगी करण दिवस के अवसर पर नया झंडा फहराया । यहां कांग्रेसजनों ने राष्ट्रगान का गान किया।झंडा पार्क में स्थाई निर्माण होते देख आक्रोशित जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा नगर पालिका के गेट पर अपने साथियों के साथ बैठ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे।
बताते चलें कि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार दीपांकर ने पहुंचकर जिला अध्यक्ष से मांग पत्र प्राप्त किया । घंटे भर चले नगर पालिका गेट के धरने में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की । यहां जिला अध्यक्ष श्री राणा ने कहा विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत हुआ हूं की नगर पालिका परिषद के परिसर के अंदर स्थित आजादी का प्रतीक ऐतिहासिक झंडा चबूतरा व उससे सटे पार्क में स्थाई निर्माण हो रहा है जो कि अति गंभीर विषय है ।साथ ही उन्होंने कहाँ की आज झंडा अंगी करण दिवस के अवसर पर जब सम्मानित कांग्रेस जनों के साथ ऐतिहासिक झंडा चबूतरे पर झंडा बदलने के लिए पहुंचा तो वहां हो रहे निर्माण की हकीकत देख कर सन्न रह गया । हमारी मांग है कि ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के संबंध में राष्ट्रीय व प्रदेश सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त नियमों व शासनादेशों के अनुरूप कार्यवाही जिलाधिकारी कार्यवाही करें । यह पार्क व झंडा चबूतरा जिले में आजादी के संघर्ष का सबसे बड़ा प्रतीक है । आजादी के महानायक पंडित जवाहरलाल नेहरू , नेताजी सुभाष चंद्र बोस , रफी अहमद किदवई , बाबा राम लाल , सुंदर लाल गुप्ता , बाबू गुरु प्रसाद सिंह , स्वयं मेरे दादा स्वर्गीय बाबू कामेश्वर सिंह समेत जिले के तमाम आजादी के वीरों की याद जुड़ी है ।
तो वही उन्होंने बताया कि वर्तमान चेयरमैन बबिता जायसवाल जो कि भाजपा के चेयरमैन है छिपे एजेंडे के तहत आजादी की धरोहरों को मिटाने पर तुली हुई है । उनके पति अजय जायसवाल इस षड्यंत्र में बराबर के भागीदार बताए जा रहे हैं । ये दोनों दोषपूर्ण भावना के चलते आजादी की धरोहर को मिटाने पर तुले हुए है जिसे किसी भी हालत में कांग्रेस जन व जिले की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी । उन्होंने प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर निर्णायक कार्यवाही ना करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी । शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत के साथ छेड़छाड़ हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी , राम नाथ तिवारी , उपाध्यक्ष विनोद राणा , तेज बहादुर पाठक , सिराज अहमद भोला , महासचिव विजयपाल , रेनू श्रीवास्तव , ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , हाजी मोहम्मद जमा खान , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान , सुब्रत सिंह सनी , NSUI अध्यक्ष मानस तिवारी , रणवीर सिंह राणा , मानिक चंद श्रीवास्तव , रणजीत सिंह सलूजा , अमित कुमार सिंह , युवराज यादव , पूनम कोरी , अजेंद्र पांडेय विभु , सभासद राजदेव शुक्ल , इमरान अहमद , रजनीश दूबे , सभासद अमोल बाजपेई , डीसी पांडेय , प्रदीप दूबे , काली प्रसाद उपाध्याय , शादाब खान, इरफान अहमद, रजा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :