सुल्तानपुर : जिला अधिकारी के आदेश का नहीं कोई असर, मनमाने ढंग से हो रहा कोटेदारों का चयन
खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ आज सोमवार को ग्राम ओदरा विकास खण्ड दुबेपुर तहसील सुल्तानपुर की सैकड़ों महिलाएं रुबीना बानो के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुँची।
खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ आज सोमवार को ग्राम ओदरा विकास खण्ड दुबेपुर तहसील सुल्तानपुर की सैकड़ों महिलाएं रुबीना बानो के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुँची। महिलाओं ने BDO, ADO, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि पर लगाया आरोप बताया कि इसके पहले कोटा आवंटित करने के लिए रुबीना बानो चयन हो गया था लेकिन उसके बाद खुली बैठक का हवाला देते हुए निम्न अधिकारियों ने खुली बैठक में चयनित मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह के कोटे को निरस्त करते हुए निम्न अधिकारी गण ने बेजा तौर से हमवार होकर कोटे का चयन खुली बैठक में ना करके गाँव के दबंगो व्यक्ति को कोटा चयन कर दिया।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’
बताते चलें कि पूरा मामला ग्राम सभा ओदरा विकास खण्ड दुबेपुर तहसील सुल्तानपुर का हैं जहाँ मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह को कोटा आवंटित हो गया था लेकिन पुनः कोटा का आवंटन खुली बैठक में कराने की बात कही गई और शासनादेश का हवाला देते हुए ये कहा गया कि खुली बैठक कोटा आवंटन होगा।
तो वहीं इसके बाद खंड विकास अधिकारी दुबेपुर ने अपने शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत ओदरा में नए उचित दर विक्रेता के रूप में स्वयं सहायता समूह के चयन प्रस्ताव पेश किया गया उक्त कार्यवाही के बैठक में ग्राम पंचायत ओदरा विकास खंड दुबेपुर में कोटा का चयन किसी अन्य को घोषित कर दिया गया जबकि उल्लेखनीय है कि इसके पहले मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत उचित दर दुकान संचालन समिति रुबीना बानो पत्नी इबरार अहमद निवासी ग्राम पंचायत ओदरा विकास खंड दुबेपुर तहसील सदर सुल्तानपुर को चयनित किया गया था जिसमे तहसील सदर की उचित दर दुकान चयन समिति द्वारा दिनांक 7-11- 2020 को लिए गए निर्णय के क्रम में ग्राम पंचायत विकासखंड दुबेपुर में उचित दर विक्रेता के रूप में मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह को नियुक्त किया गया था है और ये कहा गया था कि आदेशीत किया था की उचित दुकान करने हेतु संस्था समूह द्वारा उचित दर दुकान का संचालन करने हेतु श्रीमती रुबीना बानो पत्नी इबरार अहमद निवासी ग्राम पंचायत विकासखंड दुबेपुर तहसील सदर सुल्तानपुर को नामांकित किया गया है अध्यक्ष सचिव संचालिका मां दुर्गा महिला संसद समूह उचित दर दुकान ग्राम पंचायत बनकेपुर विकासखंड दुबेपुर तहसील सदर सुल्तानपुर को निर्देशित किया जाता है और यह भी कहा गया कि 1 सप्ताह के भीतर उचित दर दुकान के अनुबंध पत्र व सभी अनिवार्य औपचारिकताएं पूर्ण कर आपूर्ति कार्यालय तहसील सदर सुल्तानपुर में उपलब्ध कराएं ताकि ग्राम पंचायत ओदरा विकासखंड दुबेपुर तहसील सदर सुल्तानपुर उचित दर दुकान की आवश्यक वस्तुओं के उठान वितरण की अनुमति प्रदान की जा सके साथी निर्धारित उचित दर दुकान पर प्रदर्शित होने वाले समस्त सूचनाएं बोर्ड साइन बोर्ड रेड सूचना पर अंतोदय राशन कार्ड धारकों की सूची सतर्कता समिति के सदस्यों के नाम पद नाम व मोबाइल नंबर की सूचना व आपूर्ति से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के नाम पर नाम व मोबाइल नंबर की सूचना प्रदर्शित कराकर उसका की फोटोग्राफ पूर्ति कार्यालय तहसील सुल्तानपुर में दाखिल करें।
तो वही इसके पश्चात खुली बैठक का हवाला देते हुए बताया गया कि जिला अधिकारी के आदेशानुसार 4 बजे तक खुली बैठक होगी और हम लोग 4 बजे तक बैठे रहे सभी अधिकारी कमरे में गये और बाहर निकलते ही बताया गया कि जिसको कोटा मिलना था मिल गया, रुबीना बानो ने यह भी आरोप लगाया कि गाँव के दबंग व्यक्ति को कोटा दे दिया गया है जिसके पास कोई जाना पसंद नहीं करता मैं यहाँ खुली बैठक में सैकड़ों लोगो को लेकर बैठी थी लेकिन फ़र्जी तरीके से कोटा दबंग व्यक्ति को दे दिया गया। बताते चलें कि वहीँ इबरार ने बताया कि जिस व्यक्ति को आज कोटा आवंटित किया गया है इसके पहले उसका पेपर सही नहीं था लेकिन आज सब नियम ताक पर रख कर उसका पेपर ठीक मान लिया गया हमारे साथ 300 लोग हैं जबकि उसके पास 25 लोग भी नहीं है कोइ उसके दरवाजे पर जाना नही चाहता इसके बावजूद कोटा का आवंटन अवैध तरीक़े से उसके पक्ष में कर दिया गया है उसी की शिकायत हम सब लोग सैकड़ों लोगो के साथ जिला अधिकारी से करने आये हैं।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :