सुल्तानपुर: स्कूल पहुंचते ही आखिर क्यों बेहोश हो जाती थीं लड़कियां, पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी करते हुए अवगत कराया कि कल थाना कुड़वार के अंतर्गत दो लड़कियां क्रमशः 13 साल और 14 साल अवस्था की साइकिल से स्कूल जा रही थीं
school girls: खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने दिन भर सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रही खबर का खुलासा किया। जिसमें कुड़वार थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही दो बच्चियों को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जहर खिलाने के संदर्भ में एक विडियो जारी कर अवगत कराया और पूरी घटना को स्पष्ट किया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी करते हुए अवगत कराया कि कल थाना कुड़वार के अंतर्गत दो लड़कियां क्रमशः 13 साल और 14 साल अवस्था की साइकिल से स्कूल जा रही थीं।
बच्चियां स्कूल पहुंचने के बाद वह बेहोश सी होने लगीं
जो उनके घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है। बच्चियां स्कूल (school girls) पहुंचने के बाद वह बेहोश सी होने लगीं। उनकी कक्षा में पढ़ा रही अध्यापिका ने प्रिंसिपल को सूचित किया जहां एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए वहां भी उनकी स्थिति में बहुत सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया
ये भी पढें- मुख्यमंत्री का ओएसडी बन कर अधिकारियों से रिश्वत व राम मंदिर निर्माण के लिये मांगता था पैसे
जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है वो नार्मल हैं
जहां डॉक्टर्स द्वारा उन्हें उल्टी कराई गई। हल्की बेहोशी होने की स्थिति में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के जहर खुरानी वार्ड़ है जिसमें एडमिट किया गया। उनकी ब्लड रिपोर्ट में कल रात और सवेरे की रिपोर्ट में कोई भी जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है वो नार्मल हैं। और उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
बच्चियों के एक बैग से एक दवा अल्प्राजोलाम बरामद हुई है
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ने घटना के संदर्भ यह स्पष्ट किया कि इस घटना को गहराई से जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि उन बच्चियों के एक बैग से एक दवा अल्प्राजोलाम बरामद हुई है जिसकी पांच गोलियां की एक रैपर में है
उल्टी कराने के बाद बच्चियां सामान्य
जिसमें चार कंज्यूम की गई है एक गोली उसमें खराब है। इस संबंध में यह भी ज्ञात हुआ है कि लड़कियों ने इसमें से दो-दो गोलियां खाईं थीं। यह एक नींद की दवा है जो कि प्रतिबंधित है।
इसके प्रथम दृष्टया इसमें प्रतीत होता है कि इसके प्रभाव के कारण ही उन्हें वहां पर शिथिलता महसूस हुई जो बाद में बेहोशी में कन्वर्ड हुई। और उल्टी कराने के बाद बच्चियां सामान्य हो गई।यह एक गंभीर घटना है यह जो दवा अल्प्राजोलाम यह सामान्य रूप से बिना किसी डॉ के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं बिकनी चाहिए। इसके संबंध में कड़े नियम हैं।
तो वही पुलिस अधीक्षक ने इस बात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से विचार विमर्श करने के बाद आज से ही एक सुल्तानपुर भर में एक अभियान चलाया जाएगा कि ऐसी दुकानें जो इन प्रतिबंधित दवाइयों को बिना इजाजत के बेच रहे हैं
उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।जिससे ऐसी कोई घटना दूबारा ना हो और साथ ही इन लड़कियों के परिवार वालों को काउंसलिंग की जा रही है।इन बच्चियां बहुत नादान हैं इनको समझाया जाय और इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह दवा इनके पास कैसे पहुंची। फिलहाल कानून व्यवस्था सामान्य है। हमारे अधिकारी सतर्क और सजग हैं।जो इस घटना पर पूरी नजर बनाये रखें हैं।
रिपोर्ट- संतोष पांडे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :