सुल्तानपुर: ग्राम सभा कमरावां के ग्राम प्रधान ने अनुसूचित समाज के लोगों को आवास से रखा गया वंचित

अनुसूचित समाज के लोगों से आखिर क्यों है ग्राम प्रधान चौथी चौबे को परहेज़ जो अनुसूचित समाज के लोगों को आवास से रखा जा रहा है।

अनुसूचित समाज के लोगों से आखिर क्यों है ग्राम प्रधान चौथी चौबे को परहेज़ जो अनुसूचित समाज के लोगो को आवास से रखा जा रहा है। वंचित आखिर कार इनकी क्या मजबूरी है। जो अपात्र लोगों को ही आवास दिला रहे है। क्या उन्ही लोगों ने ही केवल चौथी चौबे को ही प्रधान चुना है। आखिर अपने करीबियों को ही क्यों दिला रहे है। आवास, जिससे उनको दोबारा प्रधान बनाया जा सके, क्या प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यही नारा है।

सबका साथ सबका विकास या सिर्फ हवा हवाई ही रहा है। उनका वादा जो प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव दोनों ही मिलकर अनुसूचित समाज के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है। इस तरह का व्यवहार काफी निन्दनीय है। इस तरह के कार्यो पर उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए और जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

जिससे अनुसूचित समाज के लोगों को भी न्याय मिल सके। वहाँ पर मौजूद पात्र लोगों ने बताई अपनी आप बीती की प्रधान के द्वारा हम लोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा यहां पर आप देख सकते कि हम लोगों के पास रहने को घर नहीं है।

बारिश के मौसम में हम लोगों के घर भी गिर गए हैं हम लोगों के पास कमाने का और कोई जरिया भी नहीं है हम लोग नरेगा में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन बारिश में नरेगा का भी काम नही हो रहा है। और दूसरी तरफ कोरोना के कारण हमलोग लाचार हो गए जिससे हम लोगों की अर्थव्यवस्था भी डैमेज हो गयी है। 1,राममिलन हरिजन सुत पारसनाथ 2,रामहित हरिजन सुत हरखाली 3,हरखाली सुत ओरि 4,शान्ति पत्नी इंद्रशेन 5,पूर्णमासी सुत ब्रीजू आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button