सुल्तानपुर: संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहां आज बकरीद के दिन रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया।

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहां आज बकरीद के दिन रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बम की अफवाह की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी विपिन कुमार मिश्रा पहुंच गये और चारो तरफ सील कर दिया फौरन बम निरोधक दस्ते को बुलाया बैग खोलकर देखा गया तो उसमें तारों में उलझी एक बैट्री मिली हालांकि विस्फोटक जैसी कोई भी सामग्री नहीं मिली है। छानबीन में पता चला है कि यह बैग कानपुर के एक निलंबित सिपाही का है।

दरसल आज सुल्तानपुर जंक्शन के बाहर परिसर में संदिग्ध लावारिस बैग मिला है, सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के हाथ-पांव फूल गए, आनन-फानन में पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया। शुरुआती दौर की जांच में पता चला कि संदिग्ध बैग कानपुर पनकी में तैनात रहे एक निलंबित सिपाही का है।

एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर स्थित सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल पुलिस टीम ने आइसोलेट किया। बैट्री में कुछ तार लगे हुए थे इस संबंध में जांच करने पर पता चला कि कोई आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री नही मिली है। जांच में पता चला कि बैग निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है जो कानपुर के पनकी का रहने वाला है वह लगभग तीन साल से अधिक समय से गैर हाजिर चल रहा है सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

REPORT- VINEET GUPTA

Related Articles

Back to top button