सुल्तानपुर : सांसद मेनका ने उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष को बताया श्रेष्ठतम

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को सांसद मेनका संजय गांधी ने अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार बताया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को सांसद मेनका संजय गांधी ने अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहां हमारे इरादे नेक है और आपकों काम करने के लिए ईमानदार सांसद मिलीं हैं जो सभी की तरक्की व खुशहाली के लिए फिक्रमंद रहती है।

बताते चलें कि आज रविवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सुल्तानपुर पहुँची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र पहुंचने के पहले दिन पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा व विधायक सीताराम वर्मा के साथ मीडिया के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्षों व अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।सांसद मेनका गांधी ने बताया कि उन्होंने अभी तक जनपद के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 64 करोड़ की लागत से सड़के बनवाई, कादीपुर में नवोदय स्कूल की स्थापना की, दो नए पुलिस स्टेशन बनवाएं ,जनपद के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की और अखंडनगर में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाया।

साथ ही साथ उन्होंने बताया की सुल्तानपुर जिला ही एक ऐसा जिला है जहां पर दो ऑक्सीजन के बड़े प्लांट लगाए गए है।चार तहसीलों में फायर स्टेशन का काम चल रहा है।उन्होंने कहा हर जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र होता है लेकिन इस जनपद में दो कृषि विज्ञान केंद्र हो गए हैं ग्रामीण अंचलों में बिजली की समस्या को देखते हुए 700 ट्रांसफार्मरों की क्षमता को अपडेट किया है।कुड़वार के सरकौड़ा में पावर सबस्टेशन बनवाने के लिए कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त नगर में भीषण जाम को देखते हुए लगभग 30 करोड़ की लागत से 3 सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का काम चल रहा है।उन्होंने कहां जिले में एक एफ एम सेंटर की स्थापना जल्द हो जाएगी जो पूरे यूपी का सबसे बड़ा टावर वाला एफएम सेंटर होगा और जो दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।सांसद ने अपनी उपलब्धियों में महिलाओं के लिए वन स्टाप सेन्टर,लंभुआ में माडल पोस्ट आफिस, 72 वेलनेस सेंटर,5 करोड़ की लागत से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार के काम को गिनाया। उन्होंने कहाँ मैं चाहती हूँ कि शहर के बीच स्थित बस स्टेशन को बाहर कर उसमें गरीबों के ठेला आदि लगाने के लिए रखा जाए। जिससे शहर में जाम की स्थिति खत्म हो।

तो वही उन्होंने यह भी बताया कि जिले का विकास करने के लिए उनके पास कई योजनाएं हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।मेनका संजय गांधी ने साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के सम्बंध में कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है हर पल जनता के साथ रहना है। सूबे के हर व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ देने के साथ हमने हर गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा तथा महिला व बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा की। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर मैं अपनी पूरी टीम की ओर से जिले की जनता को हृदय से बधाई देते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करती हूं। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने प्रेस वार्ता में सांसद के व प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अभी तक सरकार द्वारा जनपद में 5 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हुई है।सरकार ने भूमाफियाओं व बड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में 165 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है।सांसद ने कहां ज़िले में गरीबों के लिए शहरी क्षेत्र में 4 हजार से अधिक मकान बनवाये गये है।एक लाख 87 हजार से ज्यादा गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया गया।जिले 6 आक्सीजन प्लांट चालू है।जिले में 8 नये सबस्टेशन का निर्माण व 16 सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि की गयी है।426 पंचायत घर व 978 सामुदायिक शौचालय बनाये गयें है।सांसद मेनका गांधी ने बताया कि जिले में वह मेहंदी और बॉस की खेती के लिए प्रयासरत हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सके।उन्होंने सुन्दर देवी आंख अस्पताल को अपडेट करने की बात भी कही।इसके पूर्व सांसद शहर के पंत स्टेडियम के निकट संघ कार्यकर्ता आशीष शुक्ला के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने भी गयी।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,सुनील वर्मा, चन्दन नारायण सिंह,शशीकांत पांडे,श्याम बहादुर पांडे, राजेश पांडेय,दिनेश चौरसिया,प्रदीप यादव, फतेह बहादुर सिंह,प्रशांत द्विवेदी आदि उपस्थित रहें।

Report- Santosh pandey

Related Articles

Back to top button