सुल्तानपुर: सांसद मेनका संजय गांधी ने जिले की स्थिति को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ग्रह से दूरभाष पर की वार्ता
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में कोविड-19 से बेहतर ढंग से लड़ने व ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी से दूरभाष पर बात कि।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में कोविड-19 से बेहतर ढंग से लड़ने व ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी से दूरभाष पर बात कि। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने सांसद मेनका संजय गांधी को आश्वस्त करते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार के सौजन्य से तमिलनाडु की कंपनी द्वारा सुलतानपुर में स्थित ट्रामा सेंटर में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें-बलिया : चुनावी रंजिश में डॉक्टर की धारदार हथियार से मारकर हत्या
जिससे ट्रामा सेंटर में बनाया गया एल-टू हॉस्पिटल में मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में स्थित अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। सांसद मेनका संजय गांधी ने जिलेवासियों से कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग एवं सम्मान करने की अपील की है।
उन्होंने जिलेवासियों से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाने और लोगों से घर में रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकले। सांसद मेनका संजय गांधी लगातार जिले की स्थिति पर नजर रखे हुए है। वह सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ,व मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं से बराबर संपर्क में है।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :