सुल्तानपुर: दलित की पिटाई को लेकर इस एनजीओ ने किया प्रदर्शन

इस दौरान संस्थान के सदस्य जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कादीपुर कोतवाल को हटाने की मांग करते हुये उनपर गंभीर आरोप लगाए।

खबर सुल्तानपुर से है,जहां 6 दिन पूर्व हुई दबंगो द्वारा दलित की पिटाई के मामले में आज मोस्ट कल्याण संस्थान ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संस्थान के सदस्य जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कादीपुर कोतवाल को हटाने की मांग करते हुये उनपर गंभीर आरोप लगाए।

बताते चलें कि बीते 6 नवम्बर को कादीपुर कोतवाली के सैदपुर कला गांव के माध्यमिक स्कूल में दबंगों ने मजदूरी कर लौट रहे युवक की न सिर्फ जमकर पिटाई की थी बल्कि मजदूरी में मिले एक हज़ार रुपए भी छीन लिए थे। घटना के बाद पीड़ित न्याय की आस में कादीपुर कोतवाली पहुंचा,लेकिन कोतवाल के के मिश्र ने उसे थाने से ही भगा दिया।

यह भी पढ़े: यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहद जरुरी खबर

चार दिन बाद दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, उसी का संज्ञान लेकर एसपी ने आरोपी दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। इन्ही सब बातों से नाराज आज मोस्ट कल्याण संस्थान ने प्रदर्शन किया। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने कादीपुर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाया और प्रदर्शन के बाद एसपी शिवहरि मीणा को ज्ञापन सौंपा कोतवाल के के मिश्रा को हटाने की मांग की। संस्थान के निदेशक श्याम लाल निषाद ने कादीपुर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि वहां भ्रस्टाचार चरम पर है। आये दिन कोतवाल के के मिश्रा कार्यवाही करने के बजाय वहां से फरियादियों को भगाते रहते हैं लिहाजा उन्हें हटाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीँ पुलिस अधीक्षक की माने तो दलित की पिटाई के मामले में आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। फ़िलहाल कादीपुर कोतवाल के खिलाफ जांच करवाई जाएगी और अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनपर कार्यवाही की जायेगी।

विष्णु कुमार 

Related Articles

Back to top button