सुल्तानपुर। जनरथ बस पेड़ से टकराई 32 यात्रियों में 1 की मौत 4 गंभीर
सुल्तानपुर। आज लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस पेड़ से टकरा गई।
सुल्तानपुर (Sultanpur)। आज लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात दो बजे के आसपास की है। सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बासगांव के पास यात्रियों को लेकर आजमगढ़ से लखनऊ जा रही रोडवेज बस (यूपी 33 एटी 5748) पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
जिसमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए और 6-7 लोगों को मामूली चोटें आई। इनमें एक व्यक्ति बेहोश हो गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें – इस बार 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी असस्सुद्दीन औवेसी की AIMIM पार्टी
तो वही पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ विपिन मिश्रा ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेज कर उपचार करवाया जा रहा है बाकी बचे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य स्थान की ओर रवाना कराया जा चुका है। बस में कुल 32 यात्री सफर कर रहे थे।
वहीं बीरबल कुमार उम्र 46 वर्ष पुत्र मितलूराम निवासी लंगडपुर छावनी लाइन जनपद गाजीपुर की मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजनो को सूचित कराया गया है।
साथ ही साथ घायलों की पहचान नदीम अहमदद उम्र 40 वर्ष पुत्र मुमताज आजमी, कसीम अहमद उम्र 36 वर्ष पुत्र मुमताज आजमी निवासी मोहल्ला बाज बहादुर थाना आजमगढ़, अनिल गुप्ता उम्र 45 वर्ष पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी हरिवंशपुर थाना सिधारी आजमगढ,रोहित यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र रामजीत यादव निवासी सीतापुर जनपद सीतापुर, कमला देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी उदय भान निवासी कस्बा लखीमपुर जनपद लखीमपुर, विनोद कुमार उम्र 39 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लगंडपुर छावनी जनपद गाजीपुर, विवेक कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :