सुल्तानपुर। ग्लोबल हुसैनी मिशन ने शुरु किया कंबल वितरण, मान-मर्यादा बचाकर कर रहे गरीब की मदद
सुल्तानपुर। आज ग्लोबल हुसैनी मिशन समाज के आखरी आदमी तक मदद के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है। ब्लड डोनेशन, गरीब बहनों की शादी में मदद, गरीब के मुफ्त इलाज और जीविका चलाने के लिए राशन आदि से मदद के साथ-साथ ठंड में कंबल वितरण का काम मिशन ने शुरु किया है।
सुल्तानपुर। आज ग्लोबल हुसैनी मिशन समाज के आखरी आदमी तक मदद के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है। ब्लड डोनेशन, गरीब बहनों की शादी में मदद, गरीब के मुफ्त इलाज और जीविका चलाने के लिए राशन आदि से मदद के साथ-साथ ठंड में कंबल वितरण का काम मिशन ने शुरु किया है। पूर्व में कंबल वितरण के बाद अब ठंड के बढ़ते ही नए सिरे से यह काम किया जा रहा है।
बताते चलें कि बड़ी बात यह है की मिशन जिस भी जरूरतमंद को कंबल वितरण कर रहा उसका सम्मान-मर्यादा को बचाते हुए उसकी पूरी पहचान छिपाते हुए मदद कर रहा।
ताकि वो मदद पाकर किसी की निगाह में आगे स्वंय को ठगा हुआ महसूस ना करें। इस क्रम में मिशन के कैंप ऑफिस पर आधा दर्जन से ऊपर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया है।
मिशन के जिला संरक्षक अली इमाम खान ने कहा कि हम जिस इस्लाम मजहब के मानने वाले हैं वहां खुला हुक्म है एक हाथ से दो तो दूसरे हाथ को पता नही चले। इसी हुक्म पर हमें अमल करना है, हमें किसी को गिरा क़र उसकी मदद नही करना।
तो वहीं मिशन के जिलाध्यक्ष अमन सुल्तानपुरी ने बताया कि पिछले एक महीने में सुल्तानपुर से लखनऊ तक करीब 3 दर्जन जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट कराने के साथ-साथ दो बहनों की शादी और तीन परिवार में राशन और दवाइयों का प्रबंध कराया जा चुका है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :