सुल्तानपुर : जनरल स्टोर की दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग
तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल के लिए भेज दी गई। मै खुद स्थल पर पहुंचा था और कर्मियों के साथ आग पर काबू पाया। कितना और क्या नुकसान हुआ है
सुल्तानपुर : शहर के कोतवाली नगर स्थित चौक इलाके में आज तब हड़कंप मच गया जब एक जनरल स्टोर की दुकान पर आग लग गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, टीम मौके पर पहुंची और राहत एंव बचाव कार्य किया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक- शाहगंज चौराहा रोड पर खन्ना जनरल स्टोर और फैशन के नाम से दुकान है।
सामान जलकर हुआ राख
आज इसी दुकान के ऊपरी तल पर अचानक धुंआ उठने लगा तो इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू किया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है जिसमें लाखों का सामान जलकर राख होने की संभावना जताई जा रही है।
कितना नुकसान हुआ यह जांच का विषय – CFO
बताते चलें कि अग्निशमन विभाग के CFO संजय कुमार शर्मा से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि आग की सूचना आई थी। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल के लिए भेज दी गई। मै खुद स्थल पर पहुंचा था और कर्मियों के साथ आग पर काबू पाया। कितना और क्या नुकसान हुआ है यह जांच का विषय है। जांच होने के उपरान्त ही पता चल सकेगा!
रिर्पोट- सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :