सुल्तानपुर : सप्लाई इंस्पेक्टर व कोटेदार से तंग आकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

शिकायतकर्ताओ ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करके सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे

कादीपुर थाना क्षेत्र में सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह की लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों (villagers) ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता से लिखित शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

वही ग्रामीणों का कहना है कि सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह की वजह से जाँच नही हो पा रही है। कोटेदार के खिलाफ निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग की है। पीडतों का कहना है की दो माह से फिंगर लगवाने के बाद कोटेदार केदारनाथ तिवारी राशन नही देता है।

बताते चलें कि इस संबंध में जब सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि पांच लोगों के द्वारा शिकायत की गयी थी। उसमें से जांच के दौरान मौके पर दो लोगो की उपस्थिति मिली उसमे से सिर्फ एक लोगो ने आपत्ति जाहिर की थी। उसका नाम मोहम्मद हमजा खान था। अन्य तीन लोगों से फोन पर बात हुई उनके द्वारा कोई आपत्ति जाहिर नही की गयी।

मंगल भवन तिवारी शिकायतकर्ता ग्रामीण

तो वही ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के लापरवाह अधिकारी पर अन्य 46 लोगो के द्वारा शिकायत करने पर भी कोई असर नही पड़ रहा है। उक्त शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा निष्पक्ष जांच नही की जा रही है। हम लोग एक साथ शपथ पत्र देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करके सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।

मुन्ना शिकायतकर्ता ग्रामीण

 

रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button