सुल्तानपुर: पुलवामा शहीदों को यादकर नम हुईं आंखें

यहाँ परिषद केआशुतोष, डॉ संतोष सिंह अंश, विपुल ,शिवम, धर्मेंद्र, विष्णुप्रताप,ओम, वासु गोलू अंजली,सीमा सिंह, जूही, हर्ष ऋषभ, सचिन, आदि उपस्थित होकर शहीदों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया और कैंडल जलाया।

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर इकाई द्वारा राहुल चौराहा स्थित शहीद पार्क में पुलवामा शहीदों (Pulwama martyrs) की शहादत को नम आंखों से याद किया गया।

यहाँ परिषद केआशुतोष, डॉ संतोष सिंह अंश, विपुल ,शिवम, धर्मेंद्र, विष्णुप्रताप,ओम, वासु गोलू अंजली,सीमा सिंह, जूही, हर्ष ऋषभ, सचिन, आदि उपस्थित होकर शहीदों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया और कैंडल जलाया।

पाकिस्तान की कायरता पूर्ण कृत्य ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया

शिवांग जी ने यहाँ अपने संबोधन में कहा कि हमें भारतीय वीरो के जांबाज साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए । आशुतोष ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान की कायरता पूर्ण कृत्य ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें – रिक्शा चालक की बेटी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता मे रनर-अप का गौरव हासिल किया

शहीदों के परिवार से उनका लाल खो गया। सीमा सिंह ने कहा कि पुलवामा एक काला अध्याय जो पाक के नापाक इरादों का परिणाम है। विष्णु ने कहा देश आज वीरो की शहादत को नमन कर रहा है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ से बड़ी खबर: अजीत हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

शहीद राष्ट्र प्रेम करने औऱ उसपर मर मिटने का संदेश दे जाते है। अंजलि ने कहा कि पुलवामा की घटना से किसी का बेटा , भाई, पिता और पति हमेशा से बिछुड़ गया।

विद्यार्थी और आस पास के लोग उपस्थित रहे

जूही ने कहा कि पुलवामा शहीदों (Pulwama martyrs)का राष्ट्र।हमेशा ऋणी रहेगा। यहाँ परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने शहीदो के राष्ट्र प्रेम को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनपद के विद्यार्थी और आस पास के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button