सुल्तानपुर।  सात हजार रुपया लेकर भी कानूनगो ने लगा दिया गलत रिपोर्ट, सही करने के लिए मांगा 12 हज़ार रुपया

सुल्तानपुर। आज जमीन की पैमाइश के लिए लिया 7 हजार रुपया लेकर भी कानूनगो ने लगा दिया गलत रिपोर्ट, पीड़ित ने जब सही करने के लिए कहा तो 12 हजार की किया मांग

सुल्तानपुर। आज जमीन की पैमाइश के लिए लिया 7 हजार रुपया लेकर भी कानूनगो ने लगा दिया गलत रिपोर्ट, पीड़ित ने जब सही करने के लिए कहा तो 12 हजार की किया मांग, नहीं देने पर पास कर दिया गया गलत रिपोर्ट। बताते चलें कि सूबे की योगी सरकार ने जीरो टॉलेंस के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन उन दावों के बीच सुल्तानपुर में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व कर्मी द्वारा 12 हजार रुपए मांगने का वीडियो सामनें आया है़। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कानूनगो साफ कह रहे है़ कि 12 हजार रुपए दो तो काम किया जाएगा। वीडियो सामनें आने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है़। वहीं इस मामले में स्थानीय बीजेपी नेता ने कानूनगो के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है़।

इसे भी पढ़ें –बिहार के सुशासन और कानून के राज में युवती को उठा ले गए दंबग

 दरअसल यह पूरा मामला जिले के बल्दीराय तहसील से जुड़ा हुआ है़। जहाँ तहसील क्षेत्र के सपलेपुर गांव निवासी पीड़ित शिवदास ने बताया कि उसका हक बरारी का मामला है़। जब वह कच्ची पैमाइश के लिए कानूनगो राजकुमार यादव से मिला तो उन्होंने कहा 8 हजार ₹ दो तो पैमाइश के लिए चलूंगा। साथ ही शिवदास ने अवगत कराया कि मैंने 7 हजार रुपया दिया तो आकर नापे नापने के बाद उत्तर की ओर खेत निकला। लेकिन रिपोर्ट बनाए तो उसमें दक्षिण की ओर काट दिया।

जब हमें पता चला तो मैं मिलने गया कि आप गलत रिपोर्ट लगाकर लड़ाई लगवा रहे हो। तो फिर रिपोर्ट सही करने के लिए बार-बार वो बुलाने लगे और पैसे की डिमांड करने लगे!

 तो वही शिवदास ने आगे बताया कि जिस दिन प्रधानमंत्री सिक्स लेन का लोकार्पण करने आए थे उस दिन उन्होंने 12 हजार की मांग किया। मैंने कहा इतना पैसा नहीं है़ मेरे पास हजार-दो हजार रुपया ले लीजिए और मेरा सही काम कर दीजिए। मैंने उन्हें मौके पर एक हजार रुपया दिया और बाद मे देने को कहा लेकिन अंत में उल्टी फाइल ही तहसील में पेश कर दिया गया। फिलहाल रुपए मांगने का वीडियो सामनें आने के बाद भी जिला अधिकारी मौन है और राजस्व कर्मी सरकार व जिला अधिकारी की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button