सुल्तानपुर: पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़
सुल्तानपुर में देर रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला किया, बचाव में पुलिस ने भी गोलियां दागी जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा।
सुल्तानपुर में देर रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला किया, बचाव में पुलिस ने भी गोलियां दागी जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे घेर के गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
बताते चलें कि एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अपराध और अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कादीपुर कोतवाली और स्वॉट टीम को मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को घेरा गया था। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस ने चारों ओर से बदमाश को घेरा और बचाव मे गोली चलाई। इसमें 25:हजार का ईनामी बदमाश हिमांशु सिंह पुत्र हनुमंतदेव सिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी बछैया थाना कादीपुर घायला हो गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायला बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वही एसपी ने बताया कि बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ मुड़िला पड़ैला रोड़ बह्द ग्राम करपी पर थाना कादीपुर क्षेत्र में हुई है। मुठभेड में गिरफ्तार हिमांशु थाना दोस्तपुर मे जन सेवा केंद्र कर्मचारी से लूट कर हत्या का मुख्य आरोपी था।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :