सुल्तानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला ने नदी में लगाई छलांग !

नाविक और निषाद लोगों ने नदी में कूद कर बचाई जान,बुजुर्ग महिला को बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस के माध्यम से पहुँचाया गया

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज बुजुर्ग महिला ने नदी में छलांग लगा दी,शहर में गोमती नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में कूदी अज्ञात महिला,नाविक और निषाद लोगों ने नदी में कूद कर बचाई जान,बुजुर्ग महिला को बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस के माध्यम से पहुँचाया गया जहाँ उस बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है!

बताते चलें कि रविवार को शहर के गोमती नदी के सीता कुंड घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला ने गोमती नदी के पुल से कूदकर छलांग लगा दिया। बड़ी बात यह रही कि जिस समय बुजुर्ग महिला ने यह कदम उठाया तब वहां कुछ लोग मौजूद थे। तत्काल उसे निषाद लोगों व नाविक की मदद से नदी से निकलवाकर सीता कुंड घाट पर लाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया !

तो वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के गोमती नदी स्थित सीताकुंड घाट की है। रविवार शाम एक बुजुर्ग महिला ने पुल से छलाँग लगा दिया,बहते हुए जब बुजुर्ग महिला घाट के पास पहुंची तो नदी में चल रही नाव और निषाद लोगों ने नदी में कूद कर उसकी जान बचाई तत्पश्चात बुजुर्ग महिला को नाव पर रख कर सीता कुंड घाट पर लाया गया जब मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को गंभीर अवस्था में देखा तो वहाँ हड़कंप मच गया.

किसी तरह लोगों की मदद से एम्बुलेंस बुलाई गई और आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया वहां मौजूद नाविक सूरज निषाद पुत्र ननकू निषाद और उसके साथियों की मदद से उस बुजुर्ग महिला को नदी से बाहर लाया गया,सूरज ने नदी में कूदकर उस बुजुर्ग महिला को नदी से बाहर निकालाऔर नाव पर रखकर सीता कुंड घाट पर पहुँचाया बुजुर्ग महिला के पेट में अधिक पानी जाने की वजह से महिला बेहोश हो चुकी थी।इसके पश्चात उस बुजुर्ग महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है और इस बीच पुलिस भी पहुंची और कूदी महिला की शिनाख्त में जुटी गई है।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button